ओंकारेश्वर पहुचे मांधाता विधायक नारायण पटेल को नाविक संघ के पूर्व अध्यक्ष भोला राम केवट एवं नाविकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ के नाम पर प्रशासन हम गरीबों को परेशान कर रहा है जबकि आपातकाल स्थिति में नाविक ही प्रशासन को सहयोग करते हैं
जिला की समीक्षा बैठक में स्वास्थ व जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं आपके माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया था किन्तु नाविकों की समस्या को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया जिससे हमारी रोजी रोटी संकट में आ गई है नाविकों ने पुनः आग्रह करते हुए खंडवा एवं स्थानीय प्रशासन से नाविकों के हित में सहयोग करने की बात विघायक पटेल के समक्ष रखी तब विघायक ने नाविकों को आश्वस्त करते हुए कहा आपके साथ अन्याय नही होने दुगा
इस अवसर पर एक अन्य कार्यक्रम के तहत्
ब्राह्मण समाज की भूमिका किया पूजन मांधाता विधायक नारायण पटेल द्वारा आद्धि गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज की रेती घाट के समीप कपिलेश्वर महादेव मंदिर के पास की भूमि का पूजन किया गया इस अवसर पर ब्राह्मणों की और से पंडित निलेश पुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण समाज की इस जमीन का आज भूमि पूजन विधायक जी द्वारा किया है सात दुकान का निर्माण कर बेरोजगारों को दुकान दी जाएगी
क्षेत्रीय विधायक से मुख्यमंत्री मत एवं विधायक मत से धर्मशाला में सहयोग की मांग की गई इस पर नारायण पटेल ने कहा मैं पूरा प्रयास करूंगा तथा विधायक मद से जो भी संभव होगा ब्राह्मणों के हित में सहयोग करूंगा
ओम्कारेश्वर-नाविकों ने विधायक नारायण पटेल को बताई अपनी पीड़ा-आंचलिक खबरें-ललित दुबे

Leave a Comment
Leave a Comment