-राघोपूर प्रखंड अंतर्गत धरहारा पंचायत मे ठगी का मामला प्रकाश मे आया है ।धरहारा पंचायत के वार्ड नंबर- 06 निवासी बीबी जबेदा खातुन पति मोहम्मद उरफान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि धरहारा के मुखिया व उनके सहयोगी मोहम्मद मोजीम पिता मोहम्मद भजन साफी ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ उठाने पर 22,000 रुपये का घूस मांगा।नही देने पर सूची से नाम हटाने की धमकी दी।तत्पश्चात 22,000 रुपये ले लिया ।वही दूसरी पीड़िता सरिता देवी पति प्रमोद साह धरहारा वार्ड नम्बर -12 ने भी 25,000 रुपये मुखिया व उनके सहयोगी मोहम्मद मोजीम पिता मोहम्मद भजन साफी के द्वारा जबर्दस्ती घूस लेने की बात कही ।दोनो पीड़िता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई ।