चित्रकूट-एसीआईएफ संस्था के पदाधिकारी को अपमानित कर थाने से भगाया-आंचलिक ख़बरें-पप्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
4 Min Read
maxresdefault 123

लाओ2000/ रुपए तुरंत रजिस्टर्ड कर दूंगा , लाओ 500/रुपए जितने कहो कार्ड बनवा दूंगा युह संबोधित करने के बाद एसीआईएफ संस्था के पदाधिकारी को अपमानित कर कहा भग जाओ थाने से** मऊ कोतवाल::। 2013 से 2018 से भ्रष्टाचार उन्मूलन अनुसंधान फ्रंट मोर्चा संस्था पूरे देश में कार्यरत है जिसमें समाज के शोषित दुखी न्याय पाने वाले लोगों का यह संस्था स्वयं अवैतनिक रूप से कार्य करके लोगों को आराम पहुंचाती है चित्रकूट में 2014 से यहां प्रमोद मिश्रा एंटी करप्शन के जिला उपाध्यक्ष बने इसके बाद आज लगभग 2019 में इसमें लगभग 15 लड़के कार्य कर रहे हैं जिले भर में जिसमें कुछ तो निष्काम होते हैं जो कि देश के प्रति कार्य नहीं करते लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो समाज के प्रति पहुंचते रहते हैं भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते रहते संस्था को 5 वर्ष हो गया चित्रकूट जिला में आज तक कोई भी कोतवाल और थानेदार साहब ने यह नहीं कहा कि यह संस्था फर्जी है लेकिन अचानक एक दिन जिले भर के कार्यकर्ताओं को यह ठेस पहुंच गई की मऊ कोतवाली के श्री अरुण पाठक थाना प्रभारी निरीक्षक ने जिले में कार्य रत मीडिया प्रभारी श्री देव नारायण पांडे पुत्र सुंदर लाल पांडे ने ग्राम प्रधान भि टारी ग्राम पंचायत के प्रधान श्री राज कुमार से ग्राम के विकास कार्यों के बारे में जानकारी जननी चाही लेकिन उल्टा प्रधान जी बिगड़ गए और कोतवाली मऊ चित्रकूट पहुंच कर एसीआईएफ संस्था के पदाधिकारी देव नारायण पांडे के खिलाफ जबरन पैसा मांगने व sc/st लगाने तक की बात कही हलका प्रभारी so श्री राधा कृष्ण तिवारी ने देव नारायण पांडे को यह कह कर तुरंत नंबर लिया और कहा कि मऊ कोतवाल श्री अरूण पाठक से थाने में मिल लेना तुम्हारी सिकायात आई है देव नरायान सुबह लगभग ११/१२ बजे मऊ कोतवाल मिलने मऊ गए तब देव नरायान ने सुश्री रितु रितु शर्मा सेक्शन ऑफीसर प्रधानमंत्री कार्यालय का संलग्न पत्र दिखाया तो उसे फर्जी कह कर फेंक दिया और कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री के बहुत सारे पत्र आते रहते हैं यहां से भाग जाओ तब इसके बाद देवनारायण ने जिला के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सूचित किया कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया है तब जिले भर के 5 लगभग से पदाधिकारी कोतवाल साहब से दूसरे दिन मिलने गए तब कोतवाल साहब ने पुनः भ्रष्टाचार उन्मूलन अनुसंधान फ्रंट मोर्चा संस्था को पुनः फर्जी कहते हुए कहा कि इस तरह के फर्जी संगठन पूरे देश में बहुत हैं लाओ ₹2000 तुरंत रजिस्टर करा दूंगा लाओ ₹5000 जितने कहो कार्ड बनवा दूंगा यह कह कर अपमानित कर भगा दिया तब ५ साल से जिले में संस्था के कार्यरत पदाधिकारी ने मीटिंग कर लखनऊ में बात कर संस्था के प्रधान कार्यालय को फर्जी बाली पूरी बात से अवगत कराया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली स्पीड पोस्ट किया गया इसके साथ गृह मंत्री केंद्र सरकार श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,प्रधान सचिव उत्तर प्रदेश , भ्रष्टाचार उन्मूलन एंड अनुसंधान फ्रंट प्रधान कार्यालय लखनऊ तथा जिलाधिकारी चित्रकूट व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को सूचनार्थ स्पीड पोस्ट की गई है और यह मांग की कि वीना कोई बेतन के काम करने वाले चित्रकूट जिला इकाई के पदाधिकारी गण ने कोतवाल मऊ व प्रधान राजकुमार के विरूद्ध फर्जी कहने तथा अपमानित करने पर निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाए। जिसमें आवेदक देव नारायण का पैसा मगने का कोई सबूत नहीं है प्रधान के पास जिला इकाई चित्रकूट पदाधिकारी गण ने कहा कि पैसा मांगने का कोई सबूत मिले तो संस्था के माध्यम दंडित किया जाएगा ।

Share This Article
Leave a Comment