मरीजों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
झुंझुनू।राजस्थान सरकार की मोबाइल सर्जिकल यूनिट,जिला अंधता निवारण समिति,मेडिकल रिलीफ सोसायटी बीडीके सरकारी हॉस्पिटल और आरएलजेटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 31अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित होने वाले निःशुल्क मेगा सर्जरी और आई कैम्प के लिए सीएमएचओ डॉ. सीएल गुर्जर ने चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयोजन समिति की घोषणा भी की गई।संरक्षक मंडल में समाजसेवी और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला,प्रेसीडेंट डॉ.बालकिशन टीबड़ेवाला,मोबाइल सर्जिकल यूनिट के डायरेक्टर श्याम सुन्दर और झुंझुनू जिले के सीएमएचओ डॉ. सीएल गुर्जर सम्मिलित हैं।कैंप इंचार्ज डॉ.पूनम गुप्ता और नोडल ऑफिसर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रतनलाल जांगिड़ को बनाया गया है।
इसी तरह सलाहकार मंडल में चीफ एडवाइज़र अशोक हरलालका और सदस्यों में प्रो-प्रेसीडेंट डॉ. शशि मुरोलिया,रजिस्ट्रार डॉ.मधु गुप्ता और प्रोवोस्ट निधि यादव को शामिल किया गया है।जिला आशा कोऑर्डिनेटर संजीव महला एसोसिएट कोऑर्डिनेटर और डॉ. विधान रावल को टेक्निकल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है ।इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन,फ़ूड,ट्रांसपोर्ट, अकोमोडेशन आदि 8 और समितियों का गठन किया गया ।
कैंप कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि जिलेभर में आशाओं से संवाद कार्यक्रमों की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और इसी के मद्देनजर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है जो http://rljthospital.com/home/camp के लिंक पर जाकर 30 अक्टूबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जा सकेंगे। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए जिले के आठ ब्लॉक्स के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
गौरतलब है कि इस बहुआयामी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जिले के आशा नेटवर्क के सहयोग से करीब 5 हज़ार रोगियों को परामर्श या शल्य चिकित्सा से लाभान्वित करने के लक्ष्य के साथ सोशल मीडिया पर भी जनसम्पर्क किया जा रहा है।