भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और संगठन महामंत्री धर्मपाल को अधिकृत किया गया कि वे केंद्रीय समिति के पास संभावित नामों को लेकर जाये। वही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 7 या 8 नवंबर को पार्टी कार्यालय में होने की संभावना है । बैठैक के दौरान केंद्रीय चुनाव समिति इन नामों पर अंतिम फैसला लेगा और भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी ।

