*झुंझुनू-जल ही जीवन है,जल बिन सब सून-यादव-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी*

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 10 at 2.59.49 PM

 

● दो जल मंदिरों का किया लोकार्पण

झुंझुनू।सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र समिति के तत्वावधान में सालगराम राम खंडेलिया एवं नंदलाल खंडेलिया की स्मृति में सूरत निवासी कौशल खंडेलिया एवं मुंबई निवासी महेंद्र खंडेलिया के आर्थिक सौजन्य से सेठ मोतीलाल कॉलेज गेट पर नवनिर्मित शीतल जल मंदिर एवं सेठ मोतीलाल विधि कॉलेज परिसर में सूरजमल बंका की स्मृति में सूरत निवासी कैलाश चंद्र बंका के आर्थिक सौजन्य से जल मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया।जिसका लोकार्पण जिला पुलिस कप्तान गौरव यादव एवं नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत के कर कमलों द्वारा किया गया।पंडित महावीर प्रसाद शर्मा बिदासर वालों के आचार्यत्व में दोनों शीतल जल मंदिरों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। लोकार्पण समारोह में पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल ने स्वागत भाषण दिया एवं कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।अतिथियों को माल्यार्पण कर दुप्पटा ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किए।

समारोह को कॉलेज सचिव जीएल शर्मा, कॉलेज प्राचार्य डॉ डीएस रुहेला,कार्यक्रम अध्यक्ष सुदेश अहलावत तथा मुख्य अतिथि जिला पुलिस कप्तान गौरव यादव ने संबोधित करते हुए कहा ‘जल ही जीवन है,जल बिन सब सुन’ जल की महत्ता को समझते हुए दोनों भामाशाहों जो कि कॉलेज के पूर्व छात्र भी है के द्वारा किए गए शीतल जल मंदिर के लिए उनके इस नेक कार्य की बधाई दी।संचालन हरीश तुलस्यान द्वारा किया गया एवं सभी आगंतुक अतिथियों का आभार डॉ. डीएन तुलस्यान ने ज्ञापित किया।

इस अवसर पर श्रवण केजड़ीवाल,पवन केडिया,शिव कुमार टीबड़ा, डॉ.डीएन तुलस्यान,नरोत्तम लाल जालान,भरत कुमार तुलस्यान,पुरुषोत्तम खंडेलिया,एडवोकेट दिनेश चंद्र अग्रवाल,नेमी अग्रवाल,विनोद सिंघानिया,कपिल गाडिया,एडवोकेट संजय शर्मा,नवल खंडेलिया,राहुल खंडेलिया, कैलाश चंद सिंघानिया,रघुनाथ पोद्दार, नारायण जालान,हरीश तुलस्यान, प्रमोद कैया, संजय टीबड़ा,आनंद टीबड़ा,बंटी राणासरिया, श्यामसुंदर जालान नुआं वाला,माधव तुलस्यान,रोहिताश्व बंसल,नितिन अग्रवाल, राजेश ढेड़िया,हरी राम शर्मा,शिवचरण पुरोहित,रमेश जांगिड़,अंकुर मोदी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment