आगामी त्योहारों और उप चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी ने राठ कोतवाली में बुलाई पीस कमेटी की मीटिंग
. जलविहार, गणेश और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कसी कमर पिछले वर्ष मोहर्रम में ताजिए के रुट से गणेश पंडाल न हटाने को लेकर हुआ था दो समुदायों में विवाद मुस्लिमों ने नहीं निकाले थे ताजिए
आज दिनांक 27 अगस्त को राठ कोतवाली में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें राठ क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित, उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल व राठ बस्ती के अलग अलग कमेटियों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिसमें ताजिएदार और जल विहार कमेटी व गणेश कमेटी के मेंबर मुख्य रूप से उपस्थित हुए, जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद हमीरपुर में उपचुनाव होना है जिसके लिए पूरे जिले में आचार संहिता लागू की गई है, लेकिन त्योहारों को देखते हुए त्योहारों की छूट देना भी जरूरी है,इसलिए उन्होंने लोगों को कड़े शव्दों में चेतावनी दी कि अगर त्योहारों में किसी प्रकार का बवाल हुआ या किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक भाषा या किसी भी धर्म को आहत करने वाले गीत या नारेबाजी की गई तो उन लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके जिम्मेदार समस्त कमेटियों के पदाधिकारी होंगे
आपको बता दें कि पिछले वर्ष मोहर्रम और गणेश का त्यौहार एक साथ था जिस पर गणित के पंडाल न हटाने पर रास्ते में बाधा हो रही थी जिस कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिए निकालने से इनकार कर दिया था
जिस पर जनपद हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया था, उस प्रकार की स्थिति दोबारा पैदा ना हो इसलिए प्रशासन ने अब कड़े रुख अपनाते हुए कमर कस ली है, और दोनों त्योहारों के साथ में पड़ने पर रास्ते व समय सीमा भी तय कर दी गई है