झुंझुनू।उदयपुरवाटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टीटनवाड़ के सरपंच ओमप्रकाश महला को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र पुसा नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।सरकार द्वारा 23 अक्टूबर को नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार और बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार में चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा।इसी के तहत टीटनवाड़ ग्राम पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश महला को भी सम्मानित किया जायेगा।
सरपंच ओमप्रकाश महला ने यह सम्मान गांव को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं मेरे गांव का हो रहा है व ग्राम वासियों को हमारी टीटनवाड़ ग्राम पंचायत पर गर्व है।