सिंगरौली-आदिवासी छात्रावासों में अव्यवस्था का आलम, कर्मचारी अधिकारी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 27 at 3.05.08 PM

WhatsApp Image 2019 09 27 at 3.05.08 PM 1
दागी है विभाग प्रमुख, लगे गंभीर आरोप, विभाग में भारी घपला घोटाला करने का मामला है दर्ज, चल रही है जांच,,!!

सिंगरौली (बैढ़न) आदिवासी कल्याण विभाग में जारी भर्रेशाही एवं अधिकारियों कि मनमानी को लेकर कर्मचारी अधिकारी संगठन आंदोलित हो गया है आदिवासी कल्याण विभाग प्रभारी संजय खेड़कर के मनमाने रवैए को लेकर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग किया है।
बताया गया है,कि संजय खेड़कर के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस जबलपुर में भारी भरकम घोटाले करने का भी मामला दर्ज है बावजूद सिंगरौली जिले के आदिवासी कल्याण विभाग में प्रभारी बनाया गया है
ज्ञापन व शिकायती पत्र में बताया गया है कि एक एक अधीक्षक को दो दो तीन तीन छात्रावासों का प्रभार नियम कानून को ताक पर रखकर के दिये गये हैं जहाँ पर हर माह महीने लाखों का गोलमाल किया जा रहा है
छात्रावास अधीक्षिकाओं के मनमानी का आलम कुछ यूं है कि छात्र छात्राओं को तय मापदंड के विपरीत भोजन कपड़े बिस्तर दिये जाते हैं और आपत्ति जताने पर दर्जनों छात्राओं को बल पूर्वक बाहर कर दिया गया है

Share This Article
Leave a Comment