जिले भर में कुर्बानी का त्यौहार बकरीद शांति पूर्ण और आपसी सौहार्द के बीच सम्पन्न हुआ इस दौरान मुश्लीम समुदाय के लोगों ने ईद की नवाज़ अदा की और लोगों से गले मील एक दूसरे को शुभकामना दी
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुस्सैन और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने भी सदर बाजार स्थित ईदगाह में ईद की नवाज़ अदा की और लोगों से गले मिले , इस दौरान उन्होने कश्मीरी भाइयों को ईद की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा की वे लोग दिल से ईद मनाए उनकी फिक्र भारत के 130 करोड़ जनता के साथ सरकार को है .
सुपौल-खुशी से कश्मीरी भाई ईद मनाएं उनकी फिक्र सरकार और तमाम हिन्दुस्तानी को है :शहनवाज हुस्सैन-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

Leave a Comment Leave a Comment