सुपौल-खुशी से कश्मीरी भाई ईद मनाएं उनकी फिक्र सरकार और तमाम हिन्दुस्तानी को है :शहनवाज हुस्सैन-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 48

जिले भर में कुर्बानी का त्यौहार बकरीद शांति पूर्ण और आपसी सौहार्द के बीच सम्पन्न हुआ इस दौरान मुश्लीम समुदाय के लोगों ने ईद की नवाज़ अदा की और लोगों से गले मील एक दूसरे को शुभकामना दी
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुस्सैन और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने भी सदर बाजार स्थित ईदगाह में ईद की नवाज़ अदा की और लोगों से गले मिले , इस दौरान उन्होने कश्मीरी भाइयों को ईद की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा की वे लोग दिल से ईद मनाए उनकी फिक्र भारत के 130 करोड़ जनता के साथ सरकार को है .

Share This Article
Leave a Comment