सुपौल-ग्रामीण आवास सहायक के मौत पर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-आंचलिक ख़बरें- नजीर आलम के साथ राहुल झा

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 38

दिनांक 6/8 /2019 को शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक मोहम्मद मंसूर आलम ने काम के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया प्राप्त सूचना के अनुसार उसे काम को लेकर काफी प्रताड़ित किया जा रहा था जिसमें हतोत्साहित होकर उसने आत्मदाह कर लिया या बिहार सरकार विभाग एवं प्रशासन के दमनात्मक रुक का नतीजा इसे राजभर के ग्रामीण आवास कर्मी में रोष है उक्त घटना के आलोक में संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दिनांक 9/8/2019 को जिला मुख्यालय पर सुपौल के जिला के सभी आवास कर्मी ग्रामीण आवास सहायक पर्यवेक्षक लेखा सहायक एवं कार्यपालक सहायक एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर करने और काला बिल्ला लगाकर रोज सभा में सम्मिलित होती है

Share This Article
Leave a Comment