— महापर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों पर दोपहर बाद ही छठ ब्रती पहुंचने लगा है ये नजारा सदर बाजार स्थित विभिन्न छठ घाट का है ,जहां दोपहर के बाद ही छठ ब्रती छठ घाट पर पहुचने लगे जहां संध्या काल मे डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया ।मान्यता है कि छठी मैया की जो पूजा अर्चना करते हैं उनकी सारी मन्नते पूरी होती है ।ये नजारा सदर बाजार के चकला निर्मली स्थित छठ घाट का है जहां छठ ब्रती डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा की जा रही है ।
सुपौल-छठ का संध्या अर्ध्य सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम क़े साथ आजाद
