पूरा मामला हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के इन्दरपुरा गाँव का है .जहाँ पर नारायण पुत्र कामता व उसके बेटे ने बताया की 6 सितम्बर क़ो उनकी भेंस खूंटे से बंधी थी तभी पास मेँ लगे लाइट के खम्बे मेँ लिपटे हुऐ अर्थ के तार मेँ करंट आ रहा था और भेंस की पूछ तार के सम्पर्क मेँ आ गयी जिससे तुरन्त मौके पर ही भैंस ने दम तोड़ दिया.जिसकी सूचना जे.ई व एस.डी.ओ क़ो दी गयी तो उन्होने बोला की हम मुआयना करने आएंगे लेकिन कोई अधिकारी नही आया .फिर हमने थाना जरिया मेँ सूचना दी.
किसान ने बात करने पर बताया की भैंस की कीमत लगभग 50000/- थी
हमीरपुर-विधुत विभाग की लापरवाही के चलते गयी एक मवेशी की जान-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

Leave a Comment Leave a Comment