ग्राम पंचायत दिउरिया मे चार दिनों से बिजली नही आ रही है-आंचलिक ख़बरें-ठाकुर साहब

News Desk
1 Min Read

ग्राम पंचायत दिउरिया मे चार दिनों से बिजली नही आ रही है

जिसका मुख्य कारण है कि थोड़ी सी हबा चलते ही तार टूट जाते है जिसके कारण ग्रामीणों ब विद्यार्थियों को काफी दिक्कत हो रही है
👉🏻 सबसे बड़ी बजह यह है कि कोटेदार को बिजली के कारण राशन वितरण करने मे दिक्कत आ रही है

हम आपको बताते चले कि

मुख्यमंत्री ने सभी कोटेदारो को मशीन बितरण की थी और मशीन से ही राशन वितरण करने का आदेश मिला था

लेकिन मशीन चार्ज न होने के कारण राशन वितरण भी नही हो पा रहा है

पावर हाउस पर ग्रामीण कॉल करते है तो लाइन मैन कॉल नही उठाते और
जो भी उठाते है बो बिना रुपए कोई भी कार्य नही करते

Share This Article
Leave a Comment