ओंकारेश्वर
धर्म संस्कृत की रक्षा को लेकर इस पवित्र स्थान में भोलेनाथ के चरणों में मत्था टेक सपरिवार पूजा अर्चना की कि मेरा मध्यप्रदेश शिक्षित हो स्वास्थ्य हो आम नागरिकों का विकास हो प्रगति को मे२ी मां बहन सुरक्षित हो मैंने ओकारेश्वर आकर भोलेनाथ से इस प्रकार प्रार्थना की क्योंकि यह सरकार कमलनाथ की सरकार है जो बोलती है वह करती है वचन और कार्य के प्रति कटिबद्ध है है विधायक पार्षदों से चर्चा हुई ओकारेश्वर का सर्वांगीण विकास हो प्रगति हो इसमें किसी प्रकार लापरवाही सरकार नहीं करेगी ओकारेश्वर में विकास के मुद्दे को लेकर ही समीक्षा बैठक रखी गई है जिसमें इन तमाम मुद्दों को रखकर जल्दी से जल्दी विकास को गति दी जाए यह प्रयास किया जाएगा यह बात मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खंडवा जिला प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने ओकारेश्वर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि
ओकारेश्वर का अस्पताल .सड़क. शिक्षा .बंदोबस्त. एंबुलेंस .पार्किंग जो प्रमुरब 8 घाट है अलग-अलग स्थानों पर उनका विकास हो इसी प्रकार से देवास की तर्ज पर ओकारेश्वर में रोप ( लिप्ट ) प्रारंभ होना चाहिए क्योंकि यहां बडी संख्या मे पर्यटक श्रहालु आते हैं. ओंकार सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत पर आवागमन में काफी असुविधा होती है इस हेतु नर्मदा के दोनों छोर पर रोप व्यवस्था होगी तो आकर्षण के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को श्रद्धालु ही निहारे गे महत्वपूर्ण वीआईपी लोगों के लिए यहां हवाई पट्टी की भी व्यवस्था महसूस करता हूं इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए दिल्ली चर्चा करूंगा सीएसआर का उपयोग करूंग कि ओकारेश्वर का किस प्रकार विकास हो प्रगति हो कई वर्षों से विकास रुका है प्रगति रुकी है क्योंकि धार्मिक धर्म और आस्था में कोई विचारधारा नही होती इसी संकल्पों को लेकर भगवान के चरणों में आया हूं ईश्वर मुझे शक्ति दे
तुलसीराम सिलावट ने आगे कहा कि
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने उज्जैन का विकास किया है उसी की तर्ज पर ओकारेश्वर का विकास सुझाव लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा विकास और प्रगति की बात करूंगा समीक्षा बैठक भी ओकारेश्वर के विकास को लेकर जो प्रगति रुकी है सारी अड़चनों को दूर करने के लिए प्रभारी मंत्री के रूप में समीक्षा करने आया हूं जिसमें ओमकारेश्वर का बंदोबस्त को भी प्राथमिकता दी जाएगी
मंत्री तुलसीराम सिलावट सुबह ओ
कारेश्वर भगवान के दर्शन किए पूजा अर्चना के बाद नर्मदा जी को चुनरी उड़ाई शाम 4:00 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों को लेकर समीक्षा बैठक में भाग लिया
ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश से ललित दुबे की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक