ग्रेटर नॉएडा-तेज बारिश से मेफेयर सोसायटी के मार्केट की बाउंड्री ध्वस्त हुई-आंचलिक ख़बरें-रूपम वर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 33

ग्रेटर नोयडा में तेज बारिश की बजह से हुई , नोयडा एक्सटेंशन के हाउसिंग लोन के मेफेयर सोसायटी के मार्केट की बाउंड्री ध्वस्त हो गयी हैं।
यहाँ की नवनिर्माण बिल्डिंग का ये हाल है कि तेज बारिश के चोट भी न सह सके ।
यैसी कच्ची सीमेंट से बनी बिल्डिंग आसानी से डह रही हैं ,ये काफी ही दिल दहलाने वाली बात हैं ।
अगर सरकार ने कोई कार्यवाही नही की तो इसी तरह से ग्रेनोबेस्ट का इलाको में बसी बिल्डिंग शून्य में खोती नजर आएगी ।
अतः यैसी निर्मित बिल्डिंगस आसानी से आंधी तूफान और भूकम्प के चपेट में आ जाती हैं ।
पीडब्ल्यूडी वालो से अनुरोध हैं कि जल्द से जल्द मजबूत बिल्डिंग बनाने की कोशीश करे ।
बिल्डर आखिरकार कर क्या रहे है ,सरकार द्वारा मिले फंड का आखिर करते क्या हैं ,

नोएडा उत्तर प्रदेश से रूपम वर्मा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

अलका जी के साथ स्वप्निल जी नाम

Share This Article
Leave a Comment