ग्रेटर नोयडा में तेज बारिश की बजह से हुई , नोयडा एक्सटेंशन के हाउसिंग लोन के मेफेयर सोसायटी के मार्केट की बाउंड्री ध्वस्त हो गयी हैं।
यहाँ की नवनिर्माण बिल्डिंग का ये हाल है कि तेज बारिश के चोट भी न सह सके ।
यैसी कच्ची सीमेंट से बनी बिल्डिंग आसानी से डह रही हैं ,ये काफी ही दिल दहलाने वाली बात हैं ।
अगर सरकार ने कोई कार्यवाही नही की तो इसी तरह से ग्रेनोबेस्ट का इलाको में बसी बिल्डिंग शून्य में खोती नजर आएगी ।
अतः यैसी निर्मित बिल्डिंगस आसानी से आंधी तूफान और भूकम्प के चपेट में आ जाती हैं ।
पीडब्ल्यूडी वालो से अनुरोध हैं कि जल्द से जल्द मजबूत बिल्डिंग बनाने की कोशीश करे ।
बिल्डर आखिरकार कर क्या रहे है ,सरकार द्वारा मिले फंड का आखिर करते क्या हैं ,
नोएडा उत्तर प्रदेश से रूपम वर्मा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
अलका जी के साथ स्वप्निल जी नाम