किशनपुर प्रखंड अंतर्गत कदमपुरा पंचायत वार्ड 9 में हुआ पैगाम ए इंसानियत मानवता का संदेश कार्यक्रम॥
आपको बताते चले सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में एक मुशायरे का आयोजन किया गया पैगाम ए इंसानियत कार्यक्रम की अध्यक्षता केसर अली राणा लुकमान अनस जियाउल रहमानी ने किया वही इस मौके पर शंकर कैमुरी परवेज कोसर माहिर भारती रमजान कासमी शाह अब्दुल्लाह कासमी दिलकस खैराबादी काशवी जिया उल्लाह जिया रहमानी हैदर अली कोसर राणा लुकमान हकीम अयूब काशीमी राजा कासमी मुफ्ती सफीउल्लाह कासमी ने मुशायरे में चार चांद लगा दिए अपने मुशायरे से लोगों का दिल जीत लिया वही तमाम लोग मौजूद रहे।