सिंगरौली -चटका बस्ती, एवं सामुदायिक भवन बिलौजी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती का 64 वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बसपाइयों द्वारा जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता की दीर्घायु की कामना की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां कमलेश बौद्ध (मुख्य जोन प्रभारी रीवा) शुरेस शाहवाल,पुर्व विधानसभा प्रत्याशी सिंगरौली राधिका प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष , शिव शंकर प्रसाद,पुर्व विधानसभा प्रत्याशी देवसर बसपा,परमानंद भारती जिला महासचिव बसपा ,आर,एन शाह सभी सम्मानित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने मायावती के जन्मदिन पर केक काटकर गरीब जरूर मंजू को कंबल बाटा तथागत भगवान बुद्ध से उनकी दीर्घायु की कामना की
मायावती के 64 वें जन्मदिन पर बसपाइयों ने जरूरतमंद गरीबों को कंबल बांटा-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा
