मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश कार्यालय में सौंपा गया। संयुक्त संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केंद्र के समान दिए महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा प्रदान किया जाए,सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को पदोन्नति दी जावे, सभी विभागों में अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे, स्कूल शिक्षा विभाग अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे जबकि आदिम जाति विभाग के आदेश जारी कर दिए गए हैं जो भी समान सेवा है, शिक्षा विभाग में जारी अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण के समान आदिम जाति कल्याण विभाग में भी सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला सहायक पर नियुक्ति के आदेश प्रसारित कर अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण कर लंबित आवेदकों की शीघ्र नियुक्ति दी जावे, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा का लाभ आदेश शीघ्र जारी कर कर्मचारियों को प्रदान किया जावे, कार्यभारित कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा एवं अर्जित अवकाश की सुविधाएं प्रदान की जाय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को एवं उद्यानिकी विभाग के उद्यान अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान दिया जाए, पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जावे, शासन के आदेश अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90% वेतनमान देकर लाभान्वित किया जावे तथा नियमितीकरण किया जावे,मध्य प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत समस्त विभागों निगम मंडल एवं कंपनी के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जावे, समस्त विभागों में दिनांक 5 जून 18 की शासन की नीति के अनुसार संविदा कर्मियों को नियमित पद के समकक्ष 90% वेतन का लाभ दिया जाए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे, आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमा न्यूनतम ₹10000 का भुगतान किया जाए,मध्यान्ह भोजन में संलग्न रसोइयों को न्यूनतम ₹10000 पारिश्रमिक का प्रतिमाह एवं निश्चित समय पर भुगतान किया जाए। संगठन द्वारा आग्रह किया गया है कि कर्मचारियों की उपरोक्त लंबित समस्याओं का यथा शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो 7 मार्च 2022 को आंदोलन की राह पर चलकर विधानसभा पर प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन सौंपते समय
दिलीप शर्मा जिला अध्यक्षर,अजमेरसिंह विभाग प्रमुख,कमल किशोर शर्मा बंटी तहसील अध्यक्ष नरवर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।