मनीष गर्ग
देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर NIA की दबिश, मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी* प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग, पंजाब,यूपी सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में तलाश जारी, टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीकर गैंग का हाथ, सिद्धू मूसेवाले की हत्या में भी मध्यप्रदेश से हुई थी हथियारों की सप्लाई, 3 महीने पहले खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जप्त किया था, हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का किया इस्तेमाल, खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट, सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी की वीडियो भी लगे हाथ, सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों की बिटकॉइन के माध्यम से भी हो रही फंडिंग।
देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर NIA की दबिश, मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी
Leave a Comment
Leave a Comment