झुंझुनू।लायन्स क्लब झुंझुनू गौरव के तत्वावधान में सोमवार 16 सितंबर को निःशुल्क मधुमेह जांच व परामर्श चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।क्लब अध्यक्ष मिश्राराम झाझड़िया ने बताया कि शिविर पंचदेव मन्दिर के पास झुंझुनू हस्पताल में प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक लगाया जायेगा। जिसमें डा. कमलचन्द सैनी अपनी टीम के के साथ निःशुल्क सेवाएं देंगे।