रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारका सेक्टर -15 स्थित भारत विहार डी-1-ब्लॉक में वेंकटेश्वर हॉस्पिटल के साथ मिलकर निःशुल्क कैम्प शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में भारत विहार डी-1-ब्लॉक के लोगों ने बढ़चढ़ के भाग लिया।
कैम्प में डॉक्टर की टीम ने ब्लड प्रेशर, आंख, वजन, ब्लड शुगर , बीएमआई,ईसीजी,व अन्य बीमारियों की जांच की। इस अवसर पर आरडब्लूए के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि समय समय पर स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि लोग अपनी जांच करवा कर लाभ प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर मौजूद राजेन्द्र यादव,आशा यादव, सत्या राव, अवधेश,कुलदीप झा, डॉ.सतीश यादव, व अन्य टीम उपस्थित रहे।
इस मौके पर मौजूद राजेन्द्र यादव,आशा यादव, सत्या राव, अवधेश,कुलदीप झा, डॉ.सतीश यादव, व अन्य टीम उपस्थित रहे।