नवाबगंज के एक डॉ की हरियाणा के युयना नगर में गला काटकर की गई-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 30

नवाबगंज के एक डॉ की हरियाणा के युयना नगर में गला काटकर की गई हत्या मृतक के परिवार में मचा कोहराम जांच में जुटी पुलिस ।

जिला बरेली के नवाबगंज स्थित मोहल्ला नई वस्ती निवासी वहीद लोहा शाह के चालीस वर्षीय पुत्र डॉ मोहम्मद युनुस अंसारी नगर के ही मोहल्ला चौपला पर क्लिनिक चलाते थे , कुछ माह से निजी कारणों के चलते वह हरियाणा के युमना नगर में रहने लगे थे यहां डॉ युनुस के बड़े भाई मोहम्मद अलीम अंसारी युमना नगर में ही किसी फैक्ट्री में नौकरी करते थे ।

इस दौरान डॉ युनुस ने युमना नगर में थर्मल कालोनी के करीब ही क्लिनिक खोल रखा था , 6 अक्टूबर को युनुस रात के करीब 9 बजे क्लिनिक बंद करके कार से अपने भाई अलीम के कमरे पर लौट रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए ।

लोगों ने जब उनकी कार थर्यल कालोनी के पास खड़ी देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी , सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद कार के पास मिले शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी ।

पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आस – पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है , पुलिस ने मृतक डॉ युनुस के एक करीबी दोस्त जो युमना नगर में भी उनके साथ रह रहा था उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है
डॉक्टर यूनुस अंसारी के करीबी दोस्त आफताब उर्फ बबलू व सूत्रों से पता चला है की डॉक्टर यूनुस की पत्नी से बबलू के नाजायज संबंध हैं बताया जाता है आफताब की शादी नवाबगंज के नगर में हुई थी अवैध संबंध के कारण उसने अपनी पत्नी को डिवोर्स दे दिया था और फिर हरियाणा मैं एक मेडिकल खोल कर पति पत्नी और उसके दोस्त रहने लगे नवाबगंज नगर में लोगों में यह भी अफवाह है डॉक्टर के उसके घर उनके करीबी दोस्त का आना जाना रहता था

 

Share This Article
Leave a Comment