हाथरस:-आगरा से आये ससुरालियों ने मामूली बात को लेकर घर मे घुसकर अपने जीजा के साथ की मारपीट,मारपीट के दौरान जीजा की मौके पर हुई मौत,बताया गया है कि मोबाइल को लेकर कहा सुनी में सालों ने अपने जीजा को उतारा मौत के घाट,परिजन मृतक को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,कोतवाली हाथरस गेट के गॉंव टुकसान की घटना ।
हाथरस-ससुरालियों ने जीजा के साथ की मारपीट, जीजा की मौके पर हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-अजमेरी कुरैशी
