डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की मीटिंग संपन्न-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 13 at 12.59.03 PM

6 राज्यों के प्रतिनिधि मीटिंग में हुए शामिल ।
एसोसिएशन शीघ्र केंद्र सरकार के ड्राफ्ट पर अपने सुझाव रखेगी

दिल्ली: दिनांक 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की पहली मीटिंग दिल्ली के पीतमपुरा कार्यालय न.-365 वर्धमान कॉर्पोरेट प्लाजा मे आयोजित की गई।6राज्यों से आये प्रतिनिधि शामिल हुए और प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य डिजिटल मीडिया को मजबूत करना और भारत सरकार से डिजिटल मीडिया के लिए मान्यता दिलाने की मांग करना है। वही डिजिटल मीडिया की हुई इस पहली मीटिंग मे डिजिटल मीडिया को तकनीकी जानकारी देना और कैसे रेवेन्यू बढ़ाया जाए इस पर विचार – विमर्श किया गया। यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं डे नाईट इंडिया टीवी के एडिटर श्री दीन दयाल जी ने दी ।WhatsApp Image 2019 12 13 at 12.59.04 PM

श्री दयाल ने कहाकि आज के दौर में डिजिटल मीडिया को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है । इसका भविष्य क्या होगा ? इसकी चिंता किसी भी पूर्वोत्तर में बनी पत्रकार युनियन को नही है । सभी लोग अपने – अपने हिडन अजेंडा पर काम कर रहे है । डिजिटल मीडिया के नाम पर लोगो को गुमराह किया जा रहा । देशभर के सभी डिजिटल मीडिया संस्थान चलाने वाले लोग एक बार खुद के बारे में ईमानदारी से विचार करे और पारदर्शिता के साथ सब मिलकर आगे बढ़े । यह अभियान आपके सुखद भविष्य की दिशा में एक बढ़ा कदम है ।

मीटिंग के बारे में श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग में भारत सरकार की ओर से डिजिटल मीडिया के संबंध तैयार ड्राफ्ट पर एसोसिएशन जल्द सबसे सुझाव लेकर शामिल करेगी वही जय प्रकाश श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्ताव पास कर मीटिंग में आये सभी साथियों को धन्यवाद दिया और कहा मीडिया एसोसिएशन जल्द ही पूरे देश मे एक नया आयाम स्थापित करेगी । कई लोग फोन ओर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़े और अपने विचार रखें। नार्थईस्ट से श्री अरुण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में डिजिटल मीडिया को मजबूत करने पर बल दिया।

एसोसिएशन की जल्द ही दूसरी मीटिंग बुलाई जाएगी इसकी घोषणा तिथि तय होने के बाद की जाएगी। मीटिंग में संजना,रेशम दयाल, विनय कुमार , शिव कुमार ,सुरेन्द्र वर्मा, अनस सिद्दीक़ी, अमन चौधरी के साथ अन्य लोग उपस्तिथि रहे

Share This Article
Leave a Comment