प्रयागराज-महिला आयोग की सदस्य महिला जनसुनवाई में सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की शिकायतें-आँचलिक ख़बरें-सनी केशरवानी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

महिला जनसुनवाई 01 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे सर्किट हाउस में
अपनी लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र लेकर महिला जनसुनवाई में आयें-सदस्य, महिला आयोग, उ0प्र0
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी क्रम में प्रयागराज के सर्किट हाउस में दिनांक 01 जनवरी, 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती अनीता सिंह द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगी।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा जनसामान्य से अपील किया है कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु सर्किट हाउस में आयोजित महिला जनसुनवाई में आये। महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु लिखित प्रार्थनापत्र जिसमें पूरी सूचना उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिससे शिकायती प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायती प्रकरण को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये जायेंगे।

Share This Article
Leave a Comment