Mundi Nagar के खण्डवा पुनासा रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की तारीख आगे बढ़ी
Mundi Nagar के खण्डवा पुनासा रोड़ परअतिक्रमण हटाने को लेकर समस्त मकान व दुकानदारों को 4 दिन पहले नोटिस जारी किये, वही शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की बात कही थी वही कल नोटिस का आखरी दिन था। आज 11 बजे से नगर परिषद को पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाना था।

लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम की अन्य कार्यक्रम में डियूटी लगने के कारण पुलिस बल अतिक्रमण कारवाई में मौजूद नही हो पाता। इसी के चलते अतिक्रमण की कारवाई की तारीख आगे बढ़ा दी, वही नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि पुलिस बल का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई करते लेकिन पुलिस बल यहां मौजूद नही है। इसलिए अतिक्रमण की तारीख आगे बढ़ा दी है, पुलिस प्रशासन से संपर्क कर तारीख ली जायेगी, उस दिन अतिक्रमण हटाने की कारवाई करेगे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Anchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Minor Girl(नाबालिग) को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को मुंदी पुलिस ने किया गिरफ्तार