रितेश मलिक
बहराइच 11 अगस्त। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने बताया कि जनपद की चार तहसीलों कैसरगंज, महसी, नानपारा एवं मिहींपुरवा में कोई भी गांव बाढ़ से प्रभावित नहीं है। बाढ़ से निपटने हेतु 45 बाढ़ चौकिया स्थापित है। सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। अब तक 3980 क्लोरीन टैबलेट व 559 ओ.आर.एस. का वितरण किया गया है तथा पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए 05 कुन्टल भूसा का वितरण किया गया है। तहसील महसी के अन्तर्गत ग्राम मॉझादरियाबुर्द में आवागमन की सुविधा हेतु तीन नाव लगायी गयी हैं।