प्रयागराज शिक्षा सेवा अधिकरण की पीठ के काम के बंटवारे से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता बहुत ही ना खुश है उन्होंने इसे मनमाना और न्याय के सिद्धांतों के विपरीत निर्णय करार दिया है बृहस्पतिवार को पारित कानून के मुताबिक अधिकरण की पीठ 3 दिन लखनऊ में और 2 दिन प्रयागराज में बैठेगी अधिवक्ता को इस पर घोर आपत्ति है अधिवक्ताओं का कहना है कि हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ के क्षेत्राधिकार में जो मंडल हैं जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट के प्रधान पीठ के क्षेत्राधिकार में 14 मंडल है इस लिहाज से प्रयागराज में अधिकरण की पीठ के सिर्फ 2 दिन बैठने का निर्णय हम अधिवक्ताओं के समझ से परे है इलाहाबाद के अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का घोर विरोध किया है इस मौके पर तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे!
शिक्षा अधिकरण की पीठ बांटने का हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया विरोध-आँचलिक खबरें- राम कैलाश कनौजिया के साथ मनीष भारती
