Noida News : नोएडा में शिक्षा के मंदिर में बैठे हैवान, छोटी बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे

Aanchalik khabre
4 Min Read
Noida News : नोएडा में शिक्षा के मंदिर में बैठे हैवान, छोटी बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे

Noida News : सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में डेढ़ 3 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप । सैकड़ो अभिभावक अब और भी डरे हुए हैं, भले ही पुलिस ने अपराधी को पकड़ कर जेल में डाल दिया हो। कहा जा रहा है कि माता-पिता अब कैंब्रिज स्कूल के खिलाफ़ छीना-झपटी और कलाबाज़ी करके प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी बेटी क्यों जांच का विषय है? जबकि यहाँ शिक्षा दी जाती है, लोग अपनी बहनों और बेटियों के लिए कहीं भी लड़ने को तैयार हैं। जबकि स्कूल के लिए शोध को प्रोत्साहित किया जाता है, हाल ही में छात्रों को शामिल करते हुए जांच शुरू हुई है।

कैसे हुआ कैंब्रिज स्कूल रेप केस का खुलासा |Noida News

उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अपनी पत्नी के साथ नॉएडा सेक्टर 27 में अपने वाइफ के साथ रहते हैं। और वह अपनी बेटी को सेक्टर 27 के कैंब्रिज स्कूल में पढने के लिए ले जाते थे उनकी बेटी बहुत सुस्त रहती थी और वह स्कूल भी नहीं पसंद करती थी जिसको देख कर वह चिंतित थे और उन्होंने अपनी बेटी को डॉक्टर के पास लेकर गए डॉक्टर ने खुलासा किया कि किसी ने उसकी बेटी के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की है। इसे जुवेनाइल रेप भी कहते हैं।

रेप करने वाला नित्यानंद पहुंचा जेल | Noida News

डॉक्टर को दिखाने के बाद जब परिजनों ने घटना के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि दो दिन पहले स्कूल में एक लड़के ने उसको प्लेट दिया फिर उसके प्राइवेट पार्ट में कुछ चुभा दिया तब से मुझे दर्द हो रहा है उसने बच्ची को धमकाया था की वह ये किसी को न बताये, 10 अगस्त को पिया जोंस ने सेक्टर-20 में शिकायत दर्ज कराई थी। नित्या नंदा निवासी आरोपी सफाई कर्मचारी को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जिस दिन उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया जा रहा है, वह स्कूल में बच्ची के साथ रपे किया है उसे आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी पर रखा गया था। Noida News

इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले अभिभावकों से संपर्क किया और किसी के साथ ऐसी घटना तो नहीं हुयी, उनकी बेटी के साथ पहले क्या हुआ था, लेकिन कक्षा के एसटी शिक्षक ने स्पष्ट रूप से इसका विरोध किया। एसटी प्रशिक्षक ने छात्रों से कहा कि उनकी बेटी महज एक बनावटी बच्ची है। मामले का पता चलने के बाद, माता-पिता चिंतित हो गए और अब शिकायत कर रहे हैं। अगर इस तरह की स्थिति में आगे भी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, तो स्थिति कैम्ब्रिज स्कूल को बंद सरकार बंद करवा दे Noida News

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने सीएम से मांगा खून के बदले खून

Share This Article
Leave a Comment