जल जीवन मिशन की दो एजेंसियों को नोटिस जारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की निरंतर की जा रही समीक्षा के बाद कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत होने के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश परएजेंसियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का सिलसिला जारी है।

कलेक्टर श्री प्रसाद के इस मामले में सख्त रुख के बाद अनुबंधित एजेंसियों में दहशत व्याप्त है। कलेक्टर के निर्देश के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा मेसर्स चतुर्वेदी बोरवेल कटनी और मेसर्स सुशील मिश्रा रीवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मेसर्स सुशील मिश्रा को जारी नोटिस में कहा गया है कि विकासखंड कटनी के ग्राम बड़खेड़ा, गुलवारा, एवं कछगवां देवरी में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन हेतु अनुबंधित किया गया था। लेकिन आपके द्वारा कटनी के ग्राम बरखेड़ा गुलवारा एवं कछगवां देवरी में क्रमशः 85, 50 एवं 50 फीसदी ही काम किया गया है। यह प्रगति संतोषप्रद नहीं है। इसलिए सहायक यंत्री के अभिमत सहित तीन कार्य दिवस में जवाब दें अन्यथा अनुबंध विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए आपको ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।

इसी प्रकार मेसर्स चतुर्वेदी बोरवेल द्वारा ढ़ीमरखेड़ा के ग्राम झिन्ना पिपरिया एवं केवलारी में भी कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment