राजेंद्र राठौर
_______
हारमोनी मल्टी स्पेशी वालिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क सेवा देंगे
_______
झाबुआ: आदिवासी बहुल झाबुआ मैं चिकित्सा सुविधा के उद्देश्य से हारमोनी मल्टी स्पेशी वालिटी हॉस्पिटल बड़ौदा गुजरात के विशेषज्ञ डॉक्टर्स एवं सआदत पब्लिक स्कूल द्वारा मेगा कैंप दिनांक 19 फरवरी रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय सहादत पब्लिक स्कूल सरदार भगत सिंह मार्ग कुमारवाड़ा मैं आयोजित होगा
सआदत पब्लिक स्कूल संचालक रिजवान नसीम शेख ने बताया कि मेगा कैंप में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा कंसल टेंशन ब्रांड प्रेशर की फ्री चेकिंग हृदय रोग की फ्री चेकिंग और ईसीजी कार्डी प्रोग्राम व शुगर डायबिटीज की फ्री चेकिंग वह अन्य रोगों का इलाज निशुल्क होगा कैंप में डॉक्टर पलक शाह डॉक्टर सेफ अली सैयद डॉ अली असगर रामपुर वाला डॉक्टर फारुख सिराज वाला डॉक्टर फहद पटेल व अन्य रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे
मेगा मेडिकल कैंप आयोजन 19 फरवरी को आयोजित होगा

Leave a Comment Leave a Comment