सुधीर अवस्थी
हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही बरने पर शाहाबाद के बीडीओ को नोटिस जारी किया है। सीडीओ ने योजना में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है और एक सप्ताह में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है।
संतोषजनक जवाब न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की चेतावनी दी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में विकास खंड शाहाबाद में बीडीओ की ओर से ग्राम पंचायत गुजीदेई, गुटकामऊ, कछेलिया, नगला खानपुर और जसमई खिरौना में आवास स्वीकृति में लापरवाही बरती गई है। सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने आवास स्वीकृति की रेंडम जांच में पाया कि गुजीदेई, गुटकामऊ, नगला खानपुर कछेलिया और जसमई खिरौना में एक-एक परिवार को आवास स्वीकृति में लापरवाही करते हुए मनमाने ढंग से नामों की संस्तुति की गई है।
सीडीओ ने शाहाबाद बीडीओ मनवीर सिंह को नोटिस जारी की है। एक सप्ताह में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। कहा है कि जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच के लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक गजेंद्र तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी है। बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश हरदोई में शाहाबाद बीडीओ को नोटिस, कार्रवाई की चेतावनी
Leave a Comment
Leave a Comment