सुगौली में हुई भाकपा माले और आइसा की संयुक्त बैठक-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 76

बैठक में उपस्थित रहे भाकपा माले नेता भोला साह और आइसा राज्य परिषद सदस्य कुंदन मिश्रा ।।
वही बैठक में कुंदन मिश्रा ने कहा कि कल 19/12/19 को NRC, CAB वापस लेने ,सभी बेरोजगारों को रोजगार ,बलात्कारियों को फाँसी देने ,महिलाव को सुरक्षा की गारेंटी ,आये दिन हो रहे देश के सभी विश्वविद्यालयों पर हमला के खिलाफ पूरा बिहार बन्द है।
जिसको हम लोग कल सुगौली में भी सफल करेगे ,और कल सुबह से ही सुगौली को बंद कराने का काम करेंगे ।वही साथ मे उपस्थित आइसा सुगौली प्रखण्ड सचिव साजन मिश्रा ,प्रखण्ड अध्यक्ष शहबाज भाई ,इरफान आलम हिरदयाल सहनी ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

Share This Article
Leave a Comment