सफाई में नंबर-1 इंदौर की पहल; रिसाइकल होने वाला सूखा कचरा लोगों से खरीदेगा निगम, हाथोंहाथ पैसे देगा।
•निगम की टीम घर आकर बाजार मूल्य पर खरीदेगी कबाड़।
मनन संघवी | * *इंदौर.सफाई में नंबर 1 शहर में निगम अब लोगों से रिसाइकल होने वाला सूखा कचरा खरीदेगा। प्लास्टिक वेस्ट, गत्ता, रद्दी सहित अन्य कबाड़ निगम की टीम घर आकर बाजार मूल्य पर खरीदेगी। करीब 40 कॉलोनियों में यह प्रयोग शुरू भी हो चुका है। धीरे-धीरे पूरे शहर में इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए निगम ने तीन एनजीओ बेसिक्स, ह्यूमन मैट्रिक्स और डिवाइन को जिम्मा सौंपा है।
40 काॅलोनियों में प्रयोग शुरू, तीन एनजीओ को दिया जिम्मा
फिलहाल शहर की इन कॉलोनियों से खरीदा जा रहा सूखा कचरा
आशीष रीजेंसी, कालिंदी कुंज, रॉयल रेसीडेंसी, साकार कुंज, पंचशील कॉलोनी, वीरसावरकर नगर, वासुदेव नगर, प्रेम नगर, नॉर्थ हरसिद्धि कॉलोनी, गोधा कॉलोनी, बख्तावर रामनगर, राजश्री वाटिका, साईंनाथ कॉलोनी, मयूर नगर आदि।
सूखा कचरा कम होने से कचरा वाहन ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंचेगा
निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया डोर टू डोर वाहन में सूखे कचरे का कंपार्टमेंट जल्दी भर जाता था जबकि गीला कचरा उतना नहीं मिलता था। लोग अगर घर में ही बेचने योग्य सूखा कचरा अलग कर देंगे तो कचरा गाड़ी एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंचने लगेगी।
वाहनों के साथ घर-घर जा रहे हैं : एनजीओ के प्रतिनिधि कचरा वाहनों के साथ घर-घर जा रहे हैं। लोगों को नई व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं। बेसिक्स के श्रीगोपाल जगताप ने बताया हम लोगों को बता रहे हैं कि वे रिसाइकिल योग्य सूखा कचरा जमा करें। हर सप्ताह हमारी टीम तय दिन पर आएगी और वजन कर उसे बाजार मूल्य पर खरीद लेगी। अगर लोग मिक्स कचरा देते हैं तो उसे ढाई रुपए प्रति किलो से खरीदेंगे। अगर प्लास्टिक, रद्दी और अन्य आइटम अलग से देते हैं तो उसे बाजार मूल्य पर खरीद लेते हैं।