झुंझुनू।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित झुंझुनू जिले के बेटियों की कद्र पढ़ाने के बाद शादी के समय भी ध्यान में रखते हुए महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा रविवार को संस्था के वीर महेश व वीरा आरती मूंड द्वारा झुग्गी झोपड़ी में गुजरबसर करने वाले जरुरतमंद बच्ची की शादी में मदद को बढ़े हाथ।निर्धन कन्या की शादी में जरूरत का सभी सामान साड़ियां,कपडा,कॉस्मेटिक,लोहे का बक्सा व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं खुशीपुर्वक भेंट किया गया।इस अवसर पर वीर नागर मल जांगिड़,सैनीक राजेन्द्र की पत्नी बबीता द्वारा शादी में आर्थिक मदद भी की गयी।वैवाहिक कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला,डॉ वीरा नीरू खींचा वीर नागरमल जांगिड़,वीर पवन कुमार कुमावत,वीर शिवप्रसाद महर्षि एवं जोन सचिव पुष्कर दत्त जागिड़ उपस्थित थे।