नरेंद्र शुक्ला
मल्लावां
कोतवाली क्षेत्र के स्कूल से पढ़कर आ रही छात्रा पर पीपल की डाल गिरने से गंभीर अवस्था में घायल हो गई । घायल अवस्था में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज कन्नौज में भर्ती कराया जहां छात्रा की मौत हो गई ।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के चपरतला गांव के बाहर स्कूल से वापस आ रही एक छात्रा के ऊपर पीपल की डाल फटकर गिर गई । मक्कूपुरवा मजरा बाबटमऊ निवासी कमलेश की 10 वर्षीय पुत्री आंशी चपरतला स्थित एस.एस.एस.इ.वी. पब्लिक स्कूल की नर्सरी की छात्रा थी स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा अपने घर वापस जा रही थी तभी चपरतला के प्राथमिक विद्यालय के सामने खड़े पीपल की डाल छात्रा के ऊपर गिर गई । जिससे छात्रा की हालत बेहद गंभीर हो गई परिजनों ने कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत होने के चलते परिजनों ने मेडिकल कॉलेज कन्नौज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई । छात्रा की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।