अंता -वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी अब्दुल रजाक छुट्टन भाई के निधन से हाडोती क्षेत्र में शोक की लहर जनाजे में उमड़े हजारों लोगों-आंचलिक ख़बरें-फिरोज़ खान

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 03 at 3.15.33 PM

WhatsApp Image 2019 08 03 at 3.15.32 PM
अंता 1 अगस्त । बारा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व राजस्थान सीड कॉरपोरेशन के निदेशक हाजी सेठ अब्दुल रजाक उर्फ छुट्टन भाई 92 वर्ष का निधन गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद कोटा स्थित एक निजी अस्पताल में हो गया उनके निधन की सूचना के बाद हाडोती क्षेत्र में मुस्लिम समाज सहित कांग्रेस नेता ओ में शोक की लहर दौड़ गई उनके निधन की सूचना के बाद हाडोती भर से मुस्लिम समाज व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके निवास स्थान अंता में पहुंचे उनके भतीजे हाजी डॉक्टर अशफाक उर्फ गुड्डू ने बताया कि हाजी अब्दुल रजाक छुट्टन भाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे नगर पालिका अंता के नेता प्रतिपक्ष रहे तथा अंता में कई वर्षों तक वार्ड पार्षद चुने गए इसके अलावा राजस्थान सीड कॉरपोरेशन के लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे साथ ही वह कांग्रेस के विभिन्न पदों पर भी नियुक्त रहे वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया सांगोद विधायक पूर्व मंत्री भरत सिंह बारा विधायक पानाचंद मेघवाल किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया ने संवेदना प्रकट की उनके जनाजे में पूर्व जिला प्रमुख भरत मारण चंबल सिंचाई परियोजना के सभापति सुनील गालव नगर परिषद बारां के पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना फजल हक पूर्व सदस्य डॉ इकराम शहीद हाड़ोती भर से लोग पहुंचे हाजी अब्दुल रजाक का नाम पूरे बारा जिले में समाजसेवी के रूप में जाना जाता था जब भी क्षेत्र में कहीं पर तनाव या किसी और तरह की परेशानी खड़ी होती थी तो प्रशासन द्वारा हाजी अब्दुल रजाक की अध्यक्षता में ही समझौता होता था कौमी एकता की मिसाल हाजी अब्दुल रजाक उर्फ छुट्टन भाई के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है

Share This Article
Leave a Comment