आज नवाबगंज विकासखंड के ग्राम हर-हर पुर मठ कली में ओपन जिम का उद्घाटन करते हुए डॉ आशुतोष गंगवार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी, डॉ आशुतोष गंगवाने अपने संबोधन में कहा कि वह चाहते हैं हर गांव में ओपन जिम बने और एक खेल का मैदान बने, डॉक्टर साहब का कहना है कि वह हर गांव में खेल का मैदान और ओपन जिन बनवा कर रहेंगे और ओपन जिम के शुभारंभ उद्घाटन करते समय ग्रामवासियों की और युवाओं की चेहरे की खुशी देखने काबिल थी, जिसमें यह पता चल रहा था कि वह लोग इस जिम से कितने खुश हैं क्योंकि कहीं ना कहीं जब युवाओं की बात आती है तो आजकल के युवा अपने लिए जिम और खेल दोनों ही उनकी जिंदगी की पहली आवश्यकता बनती जा रही हैं ,इसी क्रम को माध्यम में रखते हुए हमारी सरकार विकास खंड के द्वारा हर ग्राम में एक ओपन जिम और एक खेल का मैदान बनवाना चाहती हैं इसी कार्य को सार्थक करते हुए डॉ आशुतोष गंगवार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि यह चाहते हैं कि हर तरफ विकास की लहर दौड़ है और हर कोई अपनी सरकार का योजनाओं का लाभ उठाएं, साथ में राजीव मंडल अध्यक्ष भाजपा ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला महामंत्री युवा मोर्चा संजीव, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष डॉक्टर इशरत अली, भगवान दास सचिव, संगीता सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरपाल, प्रधान हरपुर मटकली नफीस अहमद, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू एवं मणिलाल उपस्थित रहे.
हर हर पुर मटकली में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार ने ओपन जिम का उद्घाटन किया -आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी
