बरेली-आकाशीय बिजली से तीन झुलसे एक की मौत-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 125

बरेली शाही के मिर्जापुर चौराहे पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलसे एक ही उपचार के दौरान मौत।

बरेली के थाना शाही गांव मिर्जापुर में तेज वर्षा होने लगी जिससे वहां पर राहगीर बरसात से बचने के लिए आसपास की दुकानों में जाकर बैठ गए इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गड़गड़ाहट के साथ गिर गई जिसमें दिलदार उर्फ भूरा, फिरोज ,करीम पुत्र भी अपने लकड़ी के बने खोके के अंदर बैठे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान हलका इंचार्ज दरोगा सीताराम यादव मौके पर पहुंच गए घायलों को आनन-फानन में चिकित्सा के लिए राजश्री मेडिकल भेजा गया जहां पर एक व्यक्ति दिलदार की उपचार को ले जाते समय रास्ते मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी है जिसमें सीओ मीरगंज जगमोहन सिंह बुटोला एसडीएम मीरगंज रमेश चंद्र फौरन मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया
एस डी एम मीरगंज ने बताया यह घटना दैवीय आपदा में आती है विधि कानून के अनुरूप पीड़ित की मदद सरकार द्वारा कराई जाएगी

Share This Article
Leave a Comment