सुपौल में ऑल इंडिया एजेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया भारतीय जीवन बीमा निगम के आह्वान पर 16 ,जून ,2021 से 30 से जून 2021 तक घोषित अभिकर्ता विश्राम दिवस के पहले दिन सुपौल शाखा में नव व्यवसाय एवं रिनुअल जमा आदि सभी सेवाओं का पूर्णतः बहिष्कार किया गया. वही कार्यकर्ता ने कहा हमारे कस्टमर का करोना काल में 3 महीने का फाइन माफ किया जाए. कोरोना काल में जिसकी मृत्यु हुई है उसका नॉमिनल पेपर ले कर उसका भुगतान उसके नॉमिनी को किया जाए जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण हो.
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए राजीव कुमार गोपी शाखा सचिव सुशील कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महाराज उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू उर्फ सचिव शैलेंद्र कुमार झा मनोज कुमार जाधव सक्रिय कार्यकर्ता कैलाश कुमार शर्मा राकेश कुमार जय कृष्ण कुमार भारती संतोष कुमार यादव नारायण चौधरी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव