खदान संचालकों की गुंडागर्दी, जबरन निकाल रहे किसानो के खेत से अवैध बालू के ट्रक

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 68

खदान संचालको कि गुंडागिर्दी आयीं सामने , जबरन किसानों के खेतों से निकाले जा रहें अवैध खनन के ट्रक.
– पूरा मामला हमीरपुर जिले के खदान रिरूवा बसरीया खदान 22/12 क़ा है. जहाँ पर खदान संचालको द्वारा खुलकर कोर्ट के आदेश कि धज्जियां उड़ायी जा रही है .माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद ने बिना भू स्वामियों कि अनुमति के उनकी जमीन से ट्रक नही निकाले जाने क़ा आदेश दिया था .जिसका यंहा पर कोइ असर नही दिख रहा है .क्षेत्रीय प्रशाशन भी अपने कानो मेँ तेल डाले बेठा दिखाई दें रहा है . जांच के नाम पर टालते है कई दिन .
आखिर कार किसानों को मदद के लिऐ जिला प्रशाशन के पास जाना पड़ा .
vo-आपको बता दें कि चण्डौत गाँव निवासी मुन्ना व देवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौपकर उक्त मामले को लेकर न्याय कि गुहार लगायी है .उन्होने बताया कि खदान संचालको द्वारा जबरन उनके खेत से अवैध बालू के भरे ट्रक निकाले जा रहें है.जिससे वो उस जमीन पर कोइ भी खेती का कार्य नही कर पा रहें है .वह ट्रकों को रुकवाने के लिऐ कई बार तहसील के चक्कर लगा चुके है .अधिकारियो द्वारा कोइ सुनवायी नही कि जा रही है .सिर्फ जांच के नाम पर टहला दिया जाता है .
अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या जिला प्रशाशन द्वारा किसानों को न्याय मिल पाएगा या पहले कि तरह फिर से किसानों कि मंशा पर पानी फिर जाएगा.

Share This Article
Leave a Comment