जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन ने ग्राम पंचायतों का ओचक निरीक्षण किया । फिरोज़ खान

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 23 at 5.42.41 PM

फिरोज़ खान
बारां : जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन द्वारा 23 जुलाई को पंचायत समिति किशनगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घट्टी, परानिया व भँवरगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया ।
निजी सहायक बद्रीप्रसाद मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत घट्टी व परानिया के निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी दोनों ग्राम पंचायतों में उपस्थित नहीं मिला । वहां उपस्थित कनिष्ठ लिपिक राजेश कुमार सहरिया ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति किशनगंज में पीएम आवास योजना के फॉर्म के सम्बंध में गये हुये है दोनों ग्राम पंचायतों का चार्ज उन्ही के पास है । निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत घट्टी में 4-5 ग्रामीण मिले जिन्होंने मौके पर ही जिला प्रमुख सुमन को ग्राम पंचायत घट्टी पर पीएम आवास में गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि कई के दो-दो बार आवास आवंटित हो चुके हमारा नंबर आने ही नहीं देते । जिला प्रमुख सुमन ने शिकायकर्ताओं से कहा कि आप अपनी समस्या सदा कागज पर लिखित में मुझे यहां दें या जिला परिषद आकर दे कि किन-किन को दो बार पीएम आवास स्वीकृत किये गए है यदि सही पाया गया तो उनकी जांच करवाई जाएगी ।
इसी दौरान ग्राम पंचायत परानिया में केवल दो पंचायत सहायक मौके पर मिले वो भी कूलर की ठंडी हवा में सोए हुए मिले जिन्हें जिला प्रमुख के निजी सहायक ने उनको आवाज देकर जगाया तब हड़बड़ाहट में उठे । पंचायत के दोनों कक्षों के ताला लगा हुआ मिला । ग्राम विकास अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की तो किशनगंज होना बताया ।
ग्राम पंचायत घट्टी में एफएफसी व सीएफसी की राशि से कराए गए सार्वजनिक घाट के कार्यो में भी अनियमितता पाई गई । आते वक्त
ग्राम पंचायत भँवरगढ़ के निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषप्रद पाया गया । ग्राम पंचायत स्वच्छता की दृष्टि से नेक एण्ड क्लीन पाई गई जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर लोहा फ्रेम युक्त एसीपी सीट से निर्मित पेशाबघर मिले व लोहे के कचरा पात्र भी लगे हुए मिले । ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता से संबंधित कार्यो देखकर जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन ने ग्राम पंचायत के कार्यो की सराहना की निरीक्षण के दौरान मौके पर मिले ग्राम पंचायत भँवरगढ़ के सरपंच धर्मराज चौधरी को सराहनीय कार्यो के लिए धन्यवाद दिया ।

Share This Article
Leave a Comment