आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् पार्ट 3 में दिवंगत आत्माओं के नाम पर प्रोत्साहन राशि के साथ रखे गए अवार्ड्स .
75 साल के नागरिक, मीडियाकर्मी और विद्यार्थी बनेंगे आरजेएस स्टार 2020.
नई दिल्ली/ देश से नकारात्मक माहौल दूर करने के लिए सकारात्मक भारत आंदोलन एक जरूरत है ।
अगले साल गणतंत्र दिवस 2020 तक ये आंदोलन और तीव्र गति से चले ,इसके लिए आरजेएस फैमिली से जुड़े देश के 25 राज्यों में सकारात्मक बैठकों की गति तेज की जा रही है। आरजेएस, राम-जानकी संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 4 दिसंबर को महिला सुरक्षा पर हैदराबाद की डाक्टर बहन को श्रद्धांजलि देकर नजफगढ़ मेट्रो कार्यालय,नई दिल्ली में संपादक शिवकुमार यादव व भावना शर्मा ने 116 वीं बैठक आयोजित की । महिला सुरक्षा के लिए सकारात्मक सोच के दिव्य संस्कार विषय पर 117वीं सकारात्मक बैठक 10 दिसंबर 2019को नजफगढ़ संवाद के संपादक सुरेश त्रेहण ने की। चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में बुंदेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सरस भावना के संपादक आरजेएस राष्ट्रीय स्टार चंद्रप्रकाश द्विवेदी तो मध्य प्रदेश में नवभारत के संवाददाता आरजेएस राष्ट्रीय स्टार आशीष पाण्डेय , पूर्ति फूड विजन के निदेशक आरजेएस राष्ट्रीय स्टार डा.नरेंद्र टटेसर दिल्ली व हरियाणा में और बिहार में ओजस न्यूज से कुणाल सिंह व मीडिया दर्शन से अमरेंद्र मिश्रा भी सकारात्मक बैठकें करने जा रहे हैं।
इसी तरह अन्य राज्यों में भी सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण में तेजी लाने के लिए आरजेएस फैमिली आगे आ रही है। सकारात्मक बैठकें एक स्वेच्छाग्रही प्रयास है भारत निर्माण के लिए।
सकारात्मक भारत आंदोलन के प्रथम सहयोगी टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले के साथ मिलकर अगले साल गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर दिवंगत आत्माओं के नाम पर प्रोत्साहन राशि के साथ मेमोरियल आरजेएस स्टार अवार्ड्स प्रदान किया जाएगा। आरजेएस फैमिली 75 साल के सामाजिक जीवन में सक्रिय वरिष्ठ नागरिकों , मीडियाकर्मियों और विद्यार्थियों को आरजेएस स्टार का खिताब देकर उनका सम्मान करेगी। जिन दिवंगत सकारात्मक व्यक्तित्वों के नाम पर मेमोरियल आरजेएस स्टार अवॉर्ड्स 2020 रखे गए हैं ,उनके नाम हैं —- स्व० विमला देवी,शोभा माथुर, काशीनाथ कोले- मिनोति कोले, हीरालाल सैनी-भरतो देवी, शतकवीर जेहल महतो, लालदेव सिंह-छठी देवी, दूजा सिंह-राजपति देवी, पूर्ण चंद आर्य , रामकुमार सहारण और पारस पाण्डेय आदि।
अगले गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 24जनवरी 2020 का कार्यक्रम आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् पार्ट 3 नई दिल्ली स्थित आचार्य सुशील मुनि आश्रम आडिटोरियम में किया जाएगा।
आरजेएस आॅब्जरवर दीप माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में एचसीएफआई , आईटीपीओ, नेशनल बुक ट्रस्ट , एफआईपी और सूरजकुंड मेला आॅथोरिटी, अखिल भारतीय मिथिला संघ के प्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इन संस्थाओं और संगठनों के कार्यक्रमों को लगातार टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने समर्थन दिया है। कार्यक्रम में आरजेएस फैमिली से जुड़े शहीदों के वंशज ,जिंदा शहीद एम.एस.बिट्टा सहित पद्श्री से सम्मानित और हार्ट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डा.के .के.अग्रवाल , मीडिया गुरू संदीप मारवाह आदि के उपस्थिति होने की आशा है। कार्यक्रम में 25 राज्यों से आरजेएस फैमिली को आमंत्रित किया जा रहा है। स्कूली विद्यार्थियों के लिए हर साल की तरह इस साल भी क्विज व ईनाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति की जाएगी।
श्री माथुर ने कहा कि जनवरी 2020 के विश्व पुस्तक मेला , फ़रवरी में हरियाणा के सूरजकुंड को समर्थन देने के बाद चार सदस्यीय टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया पांच दिवसीय उत्तराखंड -यात्रा पर रवाना हो जाएगी। सकारात्मक भारत यात्रा के क्रम में उत्तराखंड छठा राज्य होगा।