झुंझुनू-डेढ़ लाख से ज्यादा नगदी के साथ चार जुआरी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 10 at 10.36.50 AM

 

झुंझुनू।जिले के खेतड़ीनगर थानाधिकारी किरण सिंह द्वारा चार जुआरियों को ताशपत्ती पर जुआ खेलते हुए धर दबोचा जिनके कब्जे से 1लाख 66 हजार 7 सौ रुपये की नगदी व ताशपत्ती जब्त कर गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत सुपरविजन करते हुए खेतड़ी डीवाईएसपी मोहम्मद अयूब द्वारा खेतड़ीनगर थानाधिकारी किरण सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जुआरियों की धरपकड़ के लिए अनेक जगहों पर निगरानी रखी गई।

टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जसरापुर से नंगली जाने वाली सड़क के किनारे मुर्गी फार्म के सामने सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्तियों पर रूपये दांव लगाकर जुआ खेलते पाये गए महेश कुमार पुत्र सरदाराराम जाति गुर्जर कोठी की ढाणी,कपिल कुमार पुत्र रामनिवास जाति मेघवाल जसरापुर,धर्मपाल पुत्र जगदीश प्रसाद जाति गुर्जर बसंत विहार खरकड़ा व परसराम पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर बसंत विहार खरकड़ा थाना खेतड़ीनगर को गिरफ्तार किया।

टीम में यह रहे शामिल :-

किरण सिंह उप निरीक्षक,सुमेर सिह हेड कांस्टेबल,विजय सिंह,कांस्टेबल अमर सिंह,संदीप

Share This Article
Leave a Comment