ओमकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 10 किलोमीटर दूर ग्राम भोगावा के निवासी दौलत राम पटेल की सुपुत्री का विवाह करीबन 3 वर्ष पूर्व नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कालिया खेड़ी मैं संपन्न हुआ था विवाह होने के बाद से ही फरियादी क्षमा बाई को परिवार के लोग निरंतर दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे जैसे तैसे पीड़िता ने 3 वर्षों से मारपीट सहते हुए जिल्लत की जिंदगी पति राजेश सास दुर्गाबाई देवर संजय और ससुर भागीरथ के साथ कालिया खेड़ी रहा कर गुजार रही थी अचानक परिवार के लोगों का दबाव बढ़ने के कारण पीड़िता ने अपने पिता दौलत राम पटेल को बताया पीड़िता ने कहा कि मेरे साथ सास ससुर देवर और पति आए दिन मुझे परेशान करने के साथ साथ 5 लाख रुपए का दहेज मांग रहे हैं बार-बार कहते हैं कि तू तेरे पिताजी के यहां जा और पैसे लेकर आ अगर पैसे लेकर नहीं आई तो आना मत यहां आई तो हम तुझे जान से मार डालेंगे पीड़िता के साथ पूरे परिवार ने मारपीट कर देवर के साथ क्षमा बाई को अपने पिता के घर पैसे के लिए भेजा गरीब परिस्थिति के चलते पैसा नहीं होने के कारण पिता ने भी उन्हें समझाइश देने की कोशिश की लेकिन वह समझने के लिए तैयार नहीं थे फरियादी क्षमा बाई का बड़ा बेटा 1 वर्ष का है और छोटी पुत्री 7 माह की है जिन्हें लेकर पीड़िता ओमकारेश्वर थाने पर पहुंची ओमकारेश्वर थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने महिला की पीड़ा को सुनते हुए एफ आई आर जीरो पर दर्ज कर थाना नर्मदा नगर को कार्रवाई के लिए भेज दिया जिसमें नर्मदा नगर थाना पुलिस विवेचना में लगी है शीघ्र ही चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी और आरोपियों को पुनासा चौकी पुलिस न्यायालय में शीघ्र पेश करने की तैयारी में है समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है
उत्पीड़न के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
