त्रिवेणी साहित्य संगम, मुंबई की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 25 at 11.38.34 AM

अलका सिगितिया :- कुर्ला, अदिति बिल्डिंग, संस्था के संस्थापक सन्तोष खण्डेलवाल के घर पर साहित्य शिरोमणि किरण मिश्र की अध्यक्षता तथा डॉ अनंत श्रीमाली के संचालन में संपन्न हुई। इस भव्य काव्य गोष्ठी में साहित्य की महान शख़्सियत मशहूर ग़ज़लकार हस्तीमल हस्ती, अशोक कुमार ‘नीरद’, डॉ. बनमाली चतुर्वेदी, श्री नरोत्तम शर्मा ,अवनीश कुमार दीक्षित ,श्रीराम शर्मा, डॉ शोभा स्वप्निल खण्डेलवाल,अलका अग्रवाल सिगतिया, कुसुम तिवारी, नीलम दीक्षित, , श्रीकिशन अग्रवाल, राजू मित्र ‘कबीरा’, हीरालाल यादव ने काव्य व व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया। ततपश्चात संस्था के संस्थापक सन्तोष खण्डेलवाल ने सबका आभार व्यक्त किया। आयोजिका शोभा स्वप्निल खंडेलवाल एवं संतोष खंडेलवाल ने सुंदर व्यवस्था एवं स्वागत सम्मान बहुत ही विनम्रता अदब से किया।

Share This Article
Leave a Comment