पताही में हार्डकोर नक्सली नवल सहनी ग्रिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 28 at 3.54.14 PM

-पुलिस ने परसौनी कपुर गांव में छापेमारी कर किया ग्रिरफ्तार।

– 26 जनवरी 2014को चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने के घटना में था शामिल।

फ़ोटो पताही थाना में ग्रिरफ्तार नक्सली के साथ अभियान एसपी ।

पताही पुलिस ने अभियान एसपी एच एस गौरव के नेतृत्व में थाना छेत्र के परसौनी कपुर गांव में मंगलवार के देर रात्रि छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली नवल सहनी को ग्रिरफ्तार किया है, ग्रिरफ्तार नक्सली से अभियान एसपी गौरव ने स्थानीय थाने में घंटों पुछ ताछ किया पूछ ताछ के अभियान एसपी गौरव ने बताया कि ग्रिरफ्तार नक्सली नवल सहनी अपने दर्जनों नक्सली साथियों के साथ 26 अप्रैल 2014 को चकिया थाना के हरपुर नाग रेलवे स्टेशन के समीप डायनामाइट विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था , जिस विस्फोट में माल गाड़ी के डब्बा छतिग्रस्त हो गया था जिसको लेकर चकिया थाना में कांड संख्या 151/14 दर्ज हुआ था , जिस मामले में ग्रिरफ्तार नक्सली नवल सहनी वर्षो से फरार चल रहा था , पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि ग्रिरफ्तार नक्सली मंगलवार को अपने घर परसौनी कपुर आया है जिसके बाद पताही पुलिस एवं मधुबन एसएसबी के साथ मंगलवार की रात्रि परसौनी कपूर गांव में छापेमारी कर उक्त नक्सली को ग्रिरफ्तार किया गया , उंन्होने बताया कि ग्रिरफ्तार नक्सली नवल अभी परसौनी कपुर गांव के एक व्यक्ति का ट्रक चलाया करता था , और कुछ समय के दरपा थाना के नक्सली शिवपूजन राय के संपर्क में रह कर गुप् चुप तरीके से नक्सल गतिविधि को बढ़ावा दे रहा था उंन्होने बताया कि उक्त नक्सली पूछ ताछ में इन कांडो में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है साथ ही कई नक्सली जानकारी पुलिस को बताया है जिसे पुलिस गुप्त रख छापेमारी कर रही है , अभियान एसपी गौरव के साथ पताही पुलिस ने ग्रिरफ्तार नक्सली से पूछ ताछ कर चकिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया है छापेमारी में मधुबन एसएसबी के निरीक्षक एस जगत , प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगा दयाल ओझा , दरोगा सुनील कुमार सिह , विरसा उरांव , एस एन दास , जलेश्वर भगत एवं पुलिस एवं मधुबन एसएसबी के जवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment