लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन एवं महिलाओं के खाते केवाईसी, बैंक खाता आधार से लिंक, मोबाइल लिंक कराये जाने की सुविधा का अवलोकन किया

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 30 at 5.27.08 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा 29 मार्च को आकस्मिक रूप से नरगरपालिका राणापुर के वार्ड क्रमांक-2 में लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन एवं महिलाओं के खाते केवाईसी, बैंक खाता आधार से लिंक, मोबाइल लिंक कराये जाने की सुविधा का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिल कुमार झा, तहसीलदार सुखदेव डावर, सीएमओ नगर पालिका राणापुर कमलेश गोमे, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया, दिलीप नलवाया, सीइओ जनपद पंचायत जीएस मुजाल्दा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। WhatsApp Image 2023 03 30 at 5.26.41 PMग्राम पंचायत बन के संरपच श्रीमती गुड्डी मुकेश सिंगाड़ के द्वारा ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत लाडली बहना योजना के अन्तर्गत लाभ देने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया।
श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि, कैम्प स्थल पर पर्याप्त मात्रा में टैन्ट, शुद्ध पेयजल, बैठक की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करे। महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। श्रीमती सिंह ने ग्राम पंचायत मातासुला एवं ग्राम पंचायत बन में भी लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।WhatsApp Image 2023 03 30 at 5.27.07 PM

Share This Article
Leave a Comment