राज्य शासन के द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक ही जगह सभी प्रकार की उच्च सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएम राईज स्कूल रजला के लिए स्वीकृति जारी की है। यहां पर प्रायमरी से 12 वीं तक शिक्षा दी जाएगी। यहां पर लगभग 1800 बच्चों के लिए स्कूल एवं छात्रावास की बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा स्थल निरीक्षण के लिए माध्यमिक विद्यालय रजला पहुंचे। इस स्थान का चयन किया गया है। प्रपोजल को भेजे जाने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। राज्य शासन के द्वारा 3 मॉडल र्निधारित किए गए है। जिसमें से चयन कर कार्यवाही भोपाल स्तर से होगी।
इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य, तहसीलदार सुखदेव डावर, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर जेएस मुजाल्दा, प्राचार्य माध्यमिक विद्यालय रजला, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे